हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पलटी पत्थरों से भरी ट्रॉली, दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल - नूंह समाचार

नूंह में अवैध खनन जोरों पर है. शनिवार को संतुलन बिगड़ने से पत्थरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की कार से टक्कर हो गई. हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिलाओं को पिनगंवा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

tractor trolley overturned in nuh

By

Published : Sep 28, 2019, 11:17 PM IST

नूंह:हरियाणा में अवैध खनन का धंधा धमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नूंह से आया है. जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे था. संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली रास्ते में पलट गया. इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.

प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने जमकर प्रशासन और खनन माफियाओं को कोसा, ग्रामीणों के मुताबिक किसी की हिम्मत नहीं कि उन माफियों के खिलाफ आवाज उठा सके. जब कोई भी उन माफियों के खिलाफ आवाज उठाने की हिमाकत करता है तो उसे धमकियां दी जाती हैं. जिससे कोई भी उन माफियों के खिलाफ आवाज उठाने से डरता है और प्रशासन भी कुंभकरणी नींद सोया हुआ है.

नूंह में सड़क हादसा, देखे वीडियो

नूंह हादसे में दो महिलाएं घायल
गांव मरोड़ा में अवैध खनन में लगे पत्थरों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन वहां से 2 महिलाएं पशुओं के लिए चारा लेकर जा रही थीं जो इस हादसे का शिकार हो गई. ट्रैक्टर से गिरे पत्थरों से महिलाओं को काफी चोट आई हैं. जिनका इलाज पिनगवां के निजी अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:-नूंह में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

हादसे में कार के उड़े परखच्चे
इसके आलावा वहीं रास्ते में खड़ी एक कार पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पटल गया. जिससे गाड़ी की परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. जिस स्थान पर ये हादसा हुआ वहां के बहुत ही करीब कुछ लोगों की झोंपड़ी डली हुई हैं. जब ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया तो लोगों ने वहां से भगकर अपनी जान बचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details