नूंह: दीपावली त्योहार को देखते हुए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है. किसी तरह की कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए पहले से ही पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि दीपावली 2022 त्योहार को देखते हुए बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हर जगह पुलिसकर्मी 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात (Tight security arrangements in Nuh) रहेंगे.
साथ ही वह आम लोगों से भी शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि जिले में तकरीबन 50 नाके तैयार किए गए हैं. थाने और चौकियों में जितनी भी गाड़ियां हैं, वह सभी सुरक्षा व्यवस्था में लगा दी गई हैं. एसपी वरुण सिंगला ने दीपावली की शुभकामनाएं (Diwali wishes 2022) देते हुए लोगों से अपील की है कि विस्फोटक पटाखे इस्तेमाल ना करें, ग्रीन पटाखे ही जलाएं.