नूंह: पुनहाना उपमंडल के जाख गांव के पास ट्रैक्टर ने पैदल अपने गांव जमालगढ़ लौट रहे एक परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया. जिसमें महिला व दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. परिवार का एक मुख्य व्यक्ति मौत को मात देकर सही सलामत है हादसे में बच गया. मरने वालों में जेबुना, उनकी बेटी बेटी सकुनत और नवासा आदिल शामिल है.
बुधवार देर शाम जमालगढ़ गांव का आस मोहम्मद का परिवार शाहपुर नंगली गांव से जमालगढ़ की तरफ जा रहा था. उसी समय सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. जिससे महिला एवं बेटी व नवासा ट्रैक्टर के नीचे आ गए और तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जैसे ही इस बड़े हादसे के बारे में आसपास के गांवों के लोगों को पता चला तो वहां भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है.