हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: सड़क हादसे में दो बच्चे सहित तीन की मौत - नूंह सड़का हादसे में 3 की मौत

नूंह में एक दर्दनाक सड़क हादसे से मातम पसर गया. सड़क दुर्घटना में दो मासूमों समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

By

Published : Dec 3, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 4:01 PM IST

नूंह: पुनहाना उपमंडल के जाख गांव के पास ट्रैक्टर ने पैदल अपने गांव जमालगढ़ लौट रहे एक परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया. जिसमें महिला व दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. परिवार का एक मुख्य व्यक्ति मौत को मात देकर सही सलामत है हादसे में बच गया. मरने वालों में जेबुना, उनकी बेटी बेटी सकुनत और नवासा आदिल शामिल है.

बुधवार देर शाम जमालगढ़ गांव का आस मोहम्मद का परिवार शाहपुर नंगली गांव से जमालगढ़ की तरफ जा रहा था. उसी समय सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. जिससे महिला एवं बेटी व नवासा ट्रैक्टर के नीचे आ गए और तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जैसे ही इस बड़े हादसे के बारे में आसपास के गांवों के लोगों को पता चला तो वहां भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर नगर निगम में अब एक फोन कॉल पर होगा सभी शिकायतों का समाधान, इस नंबर पर करें कॉल

जमालगढ़ गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की जान जाने से गांव में मातम पसरा है. इससे ठीक दो-तीन दिन पहले ही इसी गांव के एक पनीर क्रीम ले जाकर यूपी के मथुरा इत्यादि शहरों में बेचने वाले व्यक्ति की पुलिस द्वारा गोली मारकर जान ले ली गई थी. गांव के लोग अभी उस घटना को भूल नहीं पाए थे कि चंद घंटे बाद ही दोबारा बड़े हादसे ने गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया.

Last Updated : Mar 2, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details