हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेवात पुलिस को बड़ी कामयाबी, 9 करोड़ की हीरोइन के साथ तीन नाइजीरियन गिरफ्तार - नूंह हेरोइन के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

हीरोइन का व्यापार करने के मामले में नूंह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 9 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ के साथ तीन नाइजीरियनों की धरपकड़ की है.

Three Nigerians arrested with 9 crore heroine in nuh
Three Nigerians arrested with 9 crore heroine in nuh

By

Published : Apr 4, 2020, 7:22 PM IST

नूंह: मेवात पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने नशे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है. इंटरनेशनल बाजार में पकड़ी गई हीरोइन की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने हीरोइन का धंधा करने वाले तीन नाइजीरियन को भी दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है.

एडीजीपी आरसी मिश्रा ने कहा कि सीआईए तावडू पुलिस को कई दिन पहले धुलावट गांव के समीप से पकड़े गए दो व्यक्तियों ने पूछताछ से इन आरोपियो के बारे में पता चला था. उन्होंने पूछताछ में बताया कि दिल्ली में रहने वाले नाइजीरिया के लोगों से हीरोइन लेकर बेचते थे.

ये भी जानें-लॉकडाउन : मुस्कुरा रही प्रकृति, जालंधर से दिख रहीं हिमालय की चोटियां

उसी के आधार पर सीआईए तावडू पुलिस ने एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनियां के दिशा-निर्देश पर काम शुरू किया था. जिसके बाद पुलिस ने ना केवल करीब 9 करोड़ रुपये की हीरोइन बरामद की ,बल्कि उसका कारोबार करने वाले तीन नाइजीरियन को भी दबोचने में सफलता प्राप्त की है.

एडीजीपी आरसी मिश्रा ने कहा कि पुलिस अब इस बात का पता लगा रही है कि हीरोइन को कहां से लाया जाता था और हरियाणा में कहां-कहां इसकी सप्लाई की जाती है. इस कारोबार से कितने लोग जुड़े हुए हैं, इसका भी पता लगाया जाएगा.

एडीजीपी ने नाइजीरिया के पकड़े गए तीन नागरिकों के नाम का भी खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम बताए है. एलूर, एनुअल और निकोलस नाम के ये तीनों शख्स है, जो लंबे समय से हीरोइन का कारोबार करते थे और मेवात जिले के माध्यम से प्रदेश भर में नशे की जड़ को मजबूत बनाने में लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details