नूंह:जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिले में फिलहाल कोरोना के पांच एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में कोरोना एक बार फिर से सिर उठाने लगा है. सबसे खास बात तो ये है कि नूंह जिले के झिमरावट गांव में तीन नए मरीजों को कोरोना की पुष्टि हुई है, जो चिंता का विषय है. इसके साथ ही प्रदेश-देश में भी कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
इसके अलावा नूंह जिले में एक दिन में 307 सैंपल लिए गए हैं. ये सैंपल आरटीपीआर एवं रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा ले गए हैं. नूंह डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना के केसों में राहत है. पिछले कई दिनों से जिले में कम केस मिल रहे हैं.
नूंह में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन नए मरीज मिले ये भी पढ़ें-नूंह में 'कोख के कातिलों' स्वास्थ्य विभाग विभाग की पैनी नजर, लिंगानुपात में सबसे आगे है जिला
उन्होंने कहा कि अभी भी लोगों को मास्क लगाना बार-बार साबुन से हाथ धोना और 2 गज की दूरी बना कर रखना जरूरी है. वहीं सीएचसी स्तर पर भी अब सैंपल लिए ले जाने लगे हैं. बता दें कि, नूंह जिले में कोरोना के अब तक 1718 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 1683 मरीज ठीक हो गए हैं.
जिले में अब तक 53,816 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है. जिनमें से 53,646 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है. शेष 170 लोग अंडर सर्विलांस पर हैं. अब तक 2,04,792 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 2,01,415 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है और 1108 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है.
ये भी पढ़ें-नूंह मंडी में किसानों को सरसों का मिल रहा है अच्छा भाव, चेहरे पर छाई खुशी