नूंह:गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248A (Gurugram-Alwar National Highway 248A) पर बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि राजमार्ग पर मालब गांव के नजदीक एक हाईवा ने थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी, इस टक्कर में जिससे हाईवा में सवार तकरीबन 8 लोगों में से तीन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बड़ी खबर: सड़क हादसे में तीन की मौत, कई गम्भीर रूप से घायल - नूंह न्यूज
Three Killed In Road Accident: जिला नूंह के पास हाईवा में सवार तकरीबन 8 लोगों में से तीन की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाकी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है.
बड़ी खबर: सड़क हादसे में तीन की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. आकेड़ा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आकेड़ा पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है. पुलिस ने हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है.
पढ़ें-हरियाणा: फाइनेंसरों से परेशान व्यापारी ने दी जान, सुसाइड नोट में लिख गया प्रताड़ना की कहानी