भरतपुर/नूंह: कामां क्षेत्र की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय टटलू गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से चार लाख से अधिक की नकदी के अलावा एक चौपहिया वाहन, 15 फर्जी एटीएम कार्ड, चैक बुक और बैंक पासबुक बरामद की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपी लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर उनके बैंक खातों से लाखों की नकदी निकाल लेते थे.
गोपालगढ़ थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर से अंतर राज्य टटलू गैंग के तीन शातिर बदमाशों की सूचना मिली थी जिसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. सूचना के बाद पापड़ा चौराहे पर एक चौपहिया वाहन में सवार हरियाणा के जिला नूंह अंतर्गत गंडूरी थाना नगीना निवासी 24 वर्षीय इमरान, 23 वर्षीय तिफाक व 27 वर्षीय इरफ़ान निवासी झिमरावट थाना पिनगवां को गिरफ्तार किया गया.