हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल - नूंह में सड़क हादसा

Road Accident In Nuh: नूंह जिले में मंगलवार देर शाम गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आकेड़ा चौकी पर सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में अभी तक तीन लोगों की मारे जाने की खबर है.

Road Accident In Nuh
Road Accident In Nuh

By

Published : Dec 7, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 8:52 AM IST

नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आकेड़ा चौकी पर मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident In Nuh) हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत होने की खबरे सामने आ रही है. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. अभी किसी की पहचान नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात डंपर चालक ने थ्री व्हीलर को टक्कर मारी है. ये सभी लोग थ्री व्हीलर में सवार हो जा रहे थे.

घायलों का इलाज नल्हड़ मेडिकल कालेज में चल रहा है. वहीं शवों को मोर्चरी में भेजा जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है, और डंपर चालक फरार है. बता दें कि, गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आकेड़ा चौकी को अब लोग खूनी मार्ग कहने लगे हैं. यहां रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें लोगों की जान जा रही है. इसी वजह इलाके के लोगों ने सड़क को खूनी सड़क का नाम दिया हुआ है.

Last Updated : Dec 8, 2021, 8:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details