नूंह:तावडू सीआईए पुलिस ने मुस्तैदी से काम करते हुए बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है. दरअसल पुलिस ने इमामी आयुर्वेदिक कंपनी (Emami Ayurvedic Company) के तकरीबन डेढ़ करोड़ के चोरी हुए माल (1.5 crores robbery in nuh) के ट्रक को बरामद करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने ट्रक के चालक सहित सभी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार तावडू सीआईए पुलिस को 21 नवंबर को देर शाम करीब 7 बजे सूचना मिली कि कुछ लोग करोड़ों के माल से भरे एक ट्रक को लेकर बेंगलुरु से नूंह-तावडू मार्ग पर सीलखो मोड़ से होते हुए भिवाड़ी राजस्थान की तरफ लेकर जा रहे हैं. इस ट्रक में नूंह जिले के रहने वाले खालिद पुत्र आसू, नासिर पुत्र अजमल, हयाद पुत्र यासीन सवार थे. इस ट्रक में इमामी आयुर्वेदिक कंपनी का तकरीबन डेढ़ करोड़ का माल था.
इमामी आयुर्वेदिक कंपनी के डेढ़ करोड़ के माल सहित तीन पकड़े, बेंगलुरु से लाए थे चुराकर ये भी पढ़ें-Panipat Crime News: कलयुगी बहू ने सास पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाई, हालत गंभीर
तावडू सीआईए पुलिस ने सूचना के आधार पर सीआईए इंचार्ज सुरेंद्र संधू के नेतृत्व में टीम गठित की और नूंह-तावडू मार्ग पर नाकेबंदी शुरू कर दी. जहां कुछ समय बाद एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर पुलिस को आते देख कुछ दूरी पर ट्रक को रोककर भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने ट्रक सवार तीनों आरोपियों को भी दबोच लिया.
पुलिस ने जब उपरोक्त लोगों से गाड़ी में भरे हुए सामान के बारे में कागजात मांगे तो वह पेश नहीं कर सके. साथ ही कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ट्रक की जांच की. इस दौरान पुलिस को गाड़ी में इमामी आयुर्वेदिक कंपनी के सामान की 514 पेटियां मिली. ये लोग इस सामान के ट्रक को बेंगलुरु से चुराकर लाए थे. ये माल किसका है और इन्हें ये सामान कहां लेकर जाना था अभी इस बात का पता नहीं चला है. सभी आरोपी नूंह जिले के ही रहने वाले हैं. मामले में सदर थाना तावडू पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही तीनों आरोपियों को सोमवार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP