हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा दिवस के अवसर पर मेवात में तृतीय प्रो कबड्डी लीग का आगाज, 1 दिसंबर को होगा फाइनल - nuh news

हरियाणा दिवस के शुभ अवसर पर मेवात जिले में तृतीय प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत की गई. इस प्रो कबड्डी लीग में दो दर्जन टीमों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. 1 दिसंबर को कबड्डी लीग फाइनल मैच होगा.

third pro kabaddi league debut in mewat

By

Published : Nov 1, 2019, 10:41 PM IST

नूंह: हरियाणा दिवस के शुभ अवसर पर मेवात जिले में तृतीय प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत की गई. कबड्डी लीग की शुरुआत हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में जिले के नंबर 1 स्कूल राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवां नूंह के प्रांगण में की गई, जिसमें मुख्य अतिथि पास के जिले पलवल के हथीन उपमंडल के एसडीएम वकील रहे.

तृतीय प्रो कबड्डी लीग का आगाज

मुख्य अतिथि वकील का प्रो कबड्डी आयोजकों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. पहला मैच तावडू खंड के कोटा बिस्सर गांव और पुन्हाना खंड के लुहिगा कलां गांव के बीच खेला गया. मुख्य अतिथि एसडीएम वकील ने कहा कि मेवात में भी अब खेल प्रतिभाएं निकल कर सामने आ रही है, इन्हें सिर्फ तराशने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि समय-समय पर मेवात में इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं होती रही तो अवश्य ही मेवात का नाम देश और प्रदेश स्तर पर रोशन होगा.

मेवात में तृतीय प्रो कबड्डी लीग का आगाज, देखें वीडियो

ये भी जाने- 53वां स्थापना दिवस: राजनीति से लेकर खेल तक, हरियाणा ने इन क्षेत्रों में भी स्थापित किए कीर्तिमान

8 टीमों का होगा चयन

मेवात में कराए जा रहे प्रो कबड्डी लीग के आयोजक नवीन लाठर ने कहा कि आज हरियाणा दिवस के अवसर पर मेवात में प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत की गई है. आपको बता दें कि यहां पर लगभग दो दर्जन टीमों का रजिस्ट्रेशन किया गया है. उन्होंने कहा कि मेवात जिले के सभी ब्लॉकों से यहां पर खेलने के लिए टीमें आई हैं. सभी टीमों का मुकाबला कराया जाएगा, जिनमें से 8 बेस्ट टीमों को सेलेक्ट किया जाएगा.

हर रविवार को होंगे मैच

हर रविवार को प्रो कबड्डी लीग के मैच कराए जाएंगे और 1 दिसंबर को लीग का फाइनल मैच होगा. इस खेल के आयोजन में किसी भी खिलाड़ी का वजन 85 किलोग्राम भार से ज्यादा नहीं होना चाहिए. मेवात में खेल के माध्यम से लोगों को आगे बढ़ाया जा सकता है, जो कि सरहानीय कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details