नूंह: जिले के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे तो वाहनों की आवाजाही भी कम रही. बाजारों में मेडिकल स्टोर, सब्जी मंडी की दुकान, परचून की दुकान, फलों की दुकान ही इक्का-दुक्का खुली हुई दिखाई दी.
लॉकडाउन के दौरान सूने दिखे नूंह के बाजार जो लोग अपने वाहनों से बिना किसी वजह के घर से निकले उनको हरियाणा पुलिस के जवानों ने रोक लिया. उनकी गाड़ियों के कागजात चेक किए गए. मास्क और सैनिटाइजर के बारे में भी उनको जानकारी दी. जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया, उनके साथ हरियाणा पुलिस के जवानों ने सख्ती दिखाई. पुलिस द्वारा लोगों से पूछताछ की गई तो जो लोग बेवजह घरों से बाहर निकले उनके चालान काटे गए और कुछ गाड़ियों को भी इंपाउंड किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी. उस अपील का असर अब इलाके में देखने को मिल रहा है. कुछ जरूरी सामान की दुकानों के खुले होने के बावजूद भी इक्का-दुक्का लोग ही खरीदारी के लिए बाहर निकले.
आपको बता दें कि लॉकडाउन में अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है, स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. नूंह के लिए सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 9416012195 7027855102, 9728473773 पर आप कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- BPL परिवार का राशन बढ़े, साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन दोगुना हो: सुरजेवाला