नूंह: पिनगवां में बीती रात गुरुग्राम सेंट्रल कोऑपरेटिव लिमिटेड बैंक (gurugram central cooperative bank limited in nuh) में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो चोर बैंक के पीछे की दीवार को तोड़कर बैंक के अंदर दाखिल हुए. चोर अपने साथ दीवार तोड़ने के लिए हथियार भी लेकर आए थे. बैंक मेंं करीब 9 लाख 83 हजार का कैश रखा हुआ था, गनीमत रही कि आरोपी चोरी करने में असफल रहे.
नूंह के गुरुग्राम सेंट्रल कोऑपरेटिव लिमिटेड बैंक में चोरी का नाकाम कोशिश, दीवार तोड़कर घुसे थे आरोपी - नूंह के बैंक में चोरी की कोशिश
नूंह के पिनगवां में गुरुग्राम सेंट्रल कोऑपरेटिव लिमिटेड बैंक में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो चोर बैंक के पीछे की दीवार को तोड़कर अंदर दाखिल हुए. पढ़ें पूरी खबर
बैंक कर्मचारी के मुताबिक चोरों ने कैश निकालने का काफी प्रयास किया. चोरों ने बैंक में रखी तिजोरी को तोड़ भी दिया था, बावजूद इसके चोर बैंक की तिजोरी में रखे कैश को निकालने में कामयाब नहीं हो सके. खबर है कि रात दो बजे के करीब चोर बैंक में दाखिल हुए थे. बैंक के अंदर दो चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. चोरी की कोशिश की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि चोरों ने लॉकर के ताले को तोड़कर फाइलों के साथ छेड़खानी भी की.
बैंक प्रबंधक द्वारा पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि बैंक में चोरी की कोशिश को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया. थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़ित की तरफ से शिकायत प्राप्त होते ही चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने गश्त बढ़ाने की बात कही (Nuh crime news) है.