नूंह: सीआईए पुलिस ने विभिन्न जिलों के दर्जनभर थानों में नामजद एक आरोपी को दबोचने में कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि पुलिस पिछले लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी. बता दें कि पिछले लंबे समय से पुलिस के लिए सिर्दद बना एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
जुर्म का बाजीगर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई वारदात को दे चुका है अंजाम - political News
विभिन्न जिलों के दर्जनभर थानों में नामजद एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
जनकारी के अनुसार आरोपी युवक थाना पिनगवां का रहने वाला है. जिस पर गोकशी, चोरी, अवैध हथियार रखना, सरकारी डयूटी में बाधा डालना, वाहन चोरी आदि के दर्जनभर मुकदमें दर्ज थे.आरोपी पर फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिले के विभिन्न थानों में मामलें दर्ज थे. कई जिलों की पुलिस आरोपी तलाश में जुटी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी सें पूछताछ में जुटी है.