नूंह: नगीना के गौहरवाली चौक पर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ महापंचायत बुलाई गई. जिसमें 36 बिरादरी के लोगों ने भाग लिया. महापंचायत में चोरी, देह व्यापार, नशाखोरी ,जुआ, सट्टा पर विशेष रूप से अभियान चलाने पर सहमति बनी. महापंचायत की अध्यक्षता चौधरी असगर हुसैन नगीना ने की. जबकि संचालन कस्बा नगीना के सरपंच नसीम अहमद ने किया.
चौधरी असगर हुसैन ने कहा कि रोजाना कस्बा नगीना में चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिससे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान हो पहुंच रहा है. इसे रोकने के लिए महापंचायत बुलाई गई है. जिसमें कई अहम फैसले पर सहमति बनी है.
सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए नगीना में हुई महापंचायत असगर हुसैन ने बताया कि यदि कोई चोरी, नशा, देह व्यापार में संलिप्त पाया गया तो उससे पकड़ कर पुलिस प्रशासन को सौंपा जाएगा ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके. ग्राम पंचायत भी इस प्रस्ताव से सहमत है. कस्बा नगीना के सरपंच नसीम खान ने बताया कि लोगों की तरफ से दर्जनों शिकायतें मिल रही थी. जिसके आधार पर कई शिकायतों का निपटारा महापंचायत में किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों के जारी होंगे आईडी कार्ड, जांच के दौरान गले में लटकाना होगा जरूरी
कई शिकायतों पर ग्राम पंचायत जांच कर रही हैं. अगले सप्ताह महापंचायत में कई अहम फैसले और होंगे तथा एक कमेटी एक निगरानी कमेटी भी बनाई जाएगी, उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोगों को महापंचायत में बुलाने का मकसद अपने अपने समुदाय और गोत्र पाल में सामाजिक बुराइयों को मिलजुल कर कर रोकना है. सामाजिक कार्यकर्ता राजुद्दीन ने बताया कि युवा पीढ़ी में नशाखोरी और चोरी से समेत कई बुराइयां पनप रही है. ऐसे लोगों की पहचान के एक कमेटी बनाई जाएगी.