हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: नमाज पढ़ने गए मालिक की स्टोन कंपनी में चोरी, CCTV में कैद चोर - nuh news update

नूंह की स्टोन कंपनी में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. चोर कंपनी से एक मोबाइल फोन और 70 हजार रूपये का कैश चुरा ले गए. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

theft in stone company in nuh

By

Published : Nov 18, 2019, 8:55 PM IST

नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका थाना के तहत गांव नसीर बास स्थित दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास खान स्टोन कंपनी में चोरी हो गई. दो अज्ञात चोर कंपनी से पैसे और मोबाइल लेकर फरार हो गए. चोरों की सारी वारदात कंपनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

स्टोन कंपनी में चोरी

जानकारी के अनुसार गांव नसीर बास निवासी खान स्टोन कंपनी के मालिक हाजी रमजान पुत्र समय सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे वो नमाज पढ़ने के लिए पास में ही मस्जिद में गया हुआ था. जैसे ही नमाज पढ़ कर वापस कंपनी आया तो वहां से उसका मोबाइल फोन और 70 हजार रुपये की नकदी गायब थी.

सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर, देखें वीडियो

मोबाइल और नकदी लेकर चोर फरार
उन्होंने कंपनी में काम कर रहे वर्करों से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. बाद में उसने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिससे साफ हो गया कि दो अज्ञात व्यक्ति कंपनी में घुसे और एक मोबाइल फोन और 70 हजार रूपये की नकदी लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:- पलवल की दो बहनों का वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
कंपनी मालिक ने इसकी शिकायत फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक पुलिस के हाथ कोई आरोपी नहीं लगा है.

ये भी पढे़ं:- रायपुर रानी ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन को हटाने के लिए 8 सदस्यों ने रखा अविश्वास प्रस्ताव

ABOUT THE AUTHOR

...view details