नूंह: देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की आज यानी 25 सितंबर (Ch. Devilal Birth Anniversary) को जयंती है. इस मौके पर जननायक जनता पार्टी (JJP) नूंह के हिलालपुर गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है. इस दौरान हरियाणा में चौ. देवीलाल की सबसे बड़ी प्रतिमा का (Ch. Devilal Tallest Statue Nuh) अनावरण होगा. देश के जाने-माने मार्ग से गुजरने वाले लाखों यात्री रोजाना जननायक के दर्शन कर सकेंगे इसलिए इस जगह का चयन किया गया है. बता दें कि जननायक ताऊ देवीलाल की अभी तक नूंह में एक भी प्रतिमा नहीं थी.
शुक्रवार को नूंह पहुंचे जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि ताऊ देवीलाल की हरियाणा की सबसे बड़ी 42 फुट ऊंची प्रतिमा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हिलालपुर गांव में लगाई जाएगी. अब ताऊ देवीलाल के हजारों शुभचिंतक उनको नमन कर सकेंगे. इसका निर्माण जननायक जनता पार्टी द्वारा कराया गया है. इसके साथ ही जजपा द्वारा चौधरी देवीलाल की जयंती पर राज्य के सभी जिलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.