हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में देवीलाल जयंती पर जेजेपी का भव्य कार्यक्रम, सबसे बड़ी प्रतिमा का होगा अनावरण - चौ. देवीलाल जयंती कार्यक्रम नूंह

देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की जयंती (Ch. Devilal Birth Anniversary) पर जननायक जनता पार्टी (JJP) नूंह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है. इस दौरान हरियाणा में चौ. देवीलाल की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण होगा.

Ch. Devilal Tallest Statue Nuh
Ch. Devilal Birth Anniversary

By

Published : Sep 25, 2021, 1:01 AM IST

नूंह: देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की आज यानी 25 सितंबर (Ch. Devilal Birth Anniversary) को जयंती है. इस मौके पर जननायक जनता पार्टी (JJP) नूंह के हिलालपुर गांव में भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है. इस दौरान हरियाणा में चौ. देवीलाल की सबसे बड़ी प्रतिमा का (Ch. Devilal Tallest Statue Nuh) अनावरण होगा. देश के जाने-माने मार्ग से गुजरने वाले लाखों यात्री रोजाना जननायक के दर्शन कर सकेंगे इसलिए इस जगह का चयन किया गया है. बता दें कि जननायक ताऊ देवीलाल की अभी तक नूंह में एक भी प्रतिमा नहीं थी.

शुक्रवार को नूंह पहुंचे जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि ताऊ देवीलाल की हरियाणा की सबसे बड़ी 42 फुट ऊंची प्रतिमा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हिलालपुर गांव में लगाई जाएगी. अब ताऊ देवीलाल के हजारों शुभचिंतक उनको नमन कर सकेंगे. इसका निर्माण जननायक जनता पार्टी द्वारा कराया गया है. इसके साथ ही जजपा द्वारा चौधरी देवीलाल की जयंती पर राज्‍य के सभी जिलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-अमेरिका में रह रहे लोगों से राकेश टिकैत की अपील, पीएम मोदी को दिखाएं 'नो फार्मर, नो फूड' का बैनर

इन कार्यक्रमों मेंं जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ताऊ देवीलाल को याद करेंगे और सामाजिक कार्य भी करेंगे. उन्होंने बताया कि ताऊ देवीलाल जन-जन के नायक रहे हैं. कोई एक पार्टी नहीं बल्कि 36 बिरादरी के सर्वमान्य नेता रहे हैं. हरियाणा के निर्माता ताऊ देवीलाल की मूर्ति का अनावरण मुख्य अतिथि जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के तौर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details