हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज में क्रेटा गाड़ी नहीं मिलने पर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - नूंह दहेज क्रेटा गाड़ी महिला हत्या

नूंह में विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. विवाहिता के ससुराल वालों पर दहेज में क्रेटा गाड़ी और दो लाख कैश नहीं मिलने पर हत्या करने का आरोप लगा है.

nuh women suspicious death
नूंह में विवाहिता की संदिग्ध मौत

By

Published : Mar 31, 2021, 3:42 PM IST

नूंह: हरियाणा में दहेज हत्या के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला नूंह जिले से सामने आया है. आरोप है कि मालब गांव की रहने वाली एक विवाहिता की दहेज नहीं मिलने पर हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों का आरोप है कि मृतका के ससुराल वाले दहेज में क्रेटा गाड़ी और दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे और दहेज नहीं मिलने पर उसकी हत्या कर दी गई.

पुलिस ने मृतका के परिजनों के आधार पर चार लोग पति, ससुर, सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने नूंह पीएचसी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी में ससुराल वालों से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

दरअसल, मृतका का नाम नाहिदा है. नाहिदा के पिता इकबाल ने पुलिस को शिकायत दी कि बेटी नाहिदा की शादी करीब डेढ़ साल पहले 26 दिसंबर 2019 को मालब गांव के इनाम पुत्र जान मोहम्मद के साथ की गई थी. शादी में अपनी हैसियत के चलते सामान दिया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए और शादी के दूसरे दिन ही बेटी को दहेज के लिए उकसाने लगे. तंग आकर बेटी मायके आ गई.

ये भी पढ़िए:पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, आठ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

पीड़ित पिता ने कहा कि दहेज की मांग को लेकर बेटी के ससुराल के लोग खुश नहीं हुए तो क्रेटा गाड़ी और दो लाख की डिमांड की. इस मामले को लेकर कई बार पंचायत हुई, जिसके बाद बेटी को ससुराल ले गए. एक हफ्ते बाद फिर बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. डिमांड पूरी नहीं करने पर रात भर नाहिदा को पीटा जाने लगा. 28 मार्च की दोपहर ससुर जान मोहम्मद का फोन आया कि नाहिदा की तबीयत खराब है. जब नाहिदा के परिजन मालब गांव पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details