नूंह: प्रणव मुखर्जी फाउंडेशन के सलाहकार सुनील जागलान ने कहा कि स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ फब्तियां कसना मनचलों को महंगा पड़ सकता है. सुधर जाओ लड़कों योजना की शुरुआत मंगलवार को नूंह जिले के राजकीय उच्च विद्यालय पाटूका से किया गया.
पाटूका गांव के युवाओं का लाडो सुरक्षा दल मंगलवार को गठित किया गया. युवाओं, अभिभावकों, छात्राओं, अध्यापकों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किए गए इस नए प्रयोग की जमकर प्रशंसा की. समाजसेवी सुनील जागलान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों ने उनसे कुछ दिन पहले कहा कि स्कूल आते जाते समय कुछ मनचले लड़के न केवल उनसे छेड़छाड़ करते हैं , बल्कि तरह-तरह की फब्तियां कसते हैं.
'मनचलों की वीडियो भी बनाएंगे लोग'
उन्होंने लड़कियों का मनचलों से पीछा छुड़ाने की योजना बनाई जिसे 'सुधर जाओ लड़कों' का नाम दिया गया. साथ ही लाडो सुरक्षा दल का गठन भी कर लिया. जागलान ने कहा कि जल्द ही इस बारे में पुलिस कप्तान से मुलाकात करेंगे. पाटूका गांव में लाडो सुरक्षा दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए जागलान ने कहा कि जब भी स्कूल की छुट्टी होगी तो दल के सदस्य स्कूल के गेट के बाहर खड़े होंगे और मनचलों पर नजर रखने के साथ-साथ उनकी फोटो वीडियो बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करेंगे.