नूंह:फरीदाबाद की ऊंचा गांव सीआईए टीम की गोकलपुर गांव में पिटाई करने के मामले में पुन्हाना थाने में 16 नामजद सहित 40 से 50 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिसकर्मियों से लूटे गए मोबाइल व नकदी को पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर पाई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है, जो जगह-जगह दबिश दे रही है.
जानकारी के मुताबिक ऊंचा गांव सीआईए फरीदाबाद की टीम नूंह के गोकलपुर गांव में चोरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदने के आरोपी अजरुदीन को पकड़ने के लिए आई थी. पुलिस की टीम ने जैसे ही आरोपी अजरुदीन को पकड़ा तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इस दौरान 5-6 पुलिस के जवानों को गंभीर चोटें आई हैं तथा एक सरकारी गाड़ी भी इस पथराव के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई.
पढ़ें:दुष्कर्म के आरोप में 4 बच्चों का पिता गिरफ्तार, फेसबुक पर हुई थी महिला से दोस्ती
ग्रामीणों ने पुलिस कर्मचारियों के मोबाइल व तकरीबन 8 हजार रुपए भी छीन लिए. ग्रामीणों ने सीआईए फरीदाबाद की टीम को करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था, इसकी सूचना नूंह पुलिस को लगने पर भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, तब कहीं जाकर ऊंचा गांव सीआईए फरीदाबाद की टीम को छुड़ाया जा सका. इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पुन्हाना ले जाया गया.
डीएसपी ममता खरब ने नूंह में पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ऊंचा गांव सीआईए फरीदाबाद की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के आरोपी तालीम को गिरफ्तार किया था. तालीम ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली को गोकलपुर के अजरुदीन को 1 लाख 40 हजार में बेचा था. पुलिस अजहरुद्दीन को इसी मामले में गिरफ्तार करने के लिए आई थी. उन्होंने बताया कि पथराव में करीब 6 पुलिस के जवानों को चोट आई हैं.
पढ़ें:आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 5 जवान घायल, रायफल लूटकर भागे बदमाश
उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने लाठी-डंडे, देसी कट्टे लहराते हुए पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया था. इस दौरान पुलिस कर्मचारी लहूलुहान हो गए. ग्रामीणों ने अजहरुद्दीन के मकान में पुलिस पार्टी को बंधक भी बना लिया था. काफी मशक्कत के बाद बंधक पुलिसकर्मियों को छोड़ा गया था. पुलिस ने इस मामले में सफी, वसीम, याकूब, अतिया, अजहरुद्दीन, नसरुद्दीन इत्यादि 16 नामजद लोगों के अलावा करीब 50 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.