हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Violence Update: नूंह हिंसा के आरोपी को पकड़ने सिंगार गांव पहुंची पुलिस पर पथराव, 3 पुलिसकर्मी घायल, 9 लोग गिरफ्तार - नूंह में हिंसा

सिंगार गांव नूंह में हिंसा के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया. पथरबाजी के दौरान 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने तीन नामजद और 15 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Stones pelted on police reached Singar village in Nuh
नूंह में पुलिस पर पथराव

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 25, 2023, 9:55 PM IST

नूंह हिंसा के आरोपियों को पकड़ने सिंगार गांव पहुंची पुलिस पर पथराव

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में 31 जुलाई को सिंगार गांव भी हिंसा का शिकार हुआ था. शुक्रवार को जिले के सबसे बड़े गांव सिंगार में पुलिस हिंसा के आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची. इस दौरान यहां कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसकी वजह से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने महिलाओं समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा, विभिन्न धाराओं के तहत तीन नामजद लोगों और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें अवैध हथियार रखने के तहत भी केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence: नूंह हिंसा के मामले में पुलिस की धरपकड़, अब तक 3 मुठभेड़, निशाने पर आरोपियों के पैर

मिली जानकारी के मुताबिक, सीआईए पुनहाना पुलिस सिंगार गांव में इरशाद को पकड़ने के लिए गई थी. पुलिस के मुताबिक, इरशाद सिंगार गांव में हुई शोभायात्रा हिंसा में आरोपी है. उसके खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत भी है. सुबह करीब 11 बजे सीआईए की गाड़ी इरशाद को गिरफ्तार करने पहुंची और उसे बस अड्डा सिंगार से पकड़ लिया था. लेकिन भीड़ ने पुलिस पर हमला करके उसे पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया था. इसके बाद पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर दी. बाद में तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर पुलिस जवान महिला पुलिसकर्मियों के साथ सिंगार गांव पहुंची. भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव किया. इस पथराव में सब इंस्पेक्टर विनीत को पैर में चोट लग गई. तो अमर सिंह हवलदार के सिर में चोट आई है.

पुलिस ने कुछ एक इलाकों में रेड की थी. पिछले महीने जलाभिषेक के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 132 एफआईआर दर्ज की. पुलिस इस हिंसा में शामिल एक आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची थी. जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो आरोपी के घर वालों और आस-पास के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी हुई, लाठी-डंडों से भी हमला हुआ और कुछ लोगों ने फायरिंग भी की. इसके बाद जबरदस्ती आरोपी को छुड़ाया गया. जिसके बाद एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स को बुलाकर आरोपी को काबू किया गया. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया इनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं. बाकि आरोपियों को भी पुलिस जल्दी गिरफ्तार करेगी. इस घटना में पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं. अशोक कुमार, डीएसपी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इरशाद के कई घरवालों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि नूंह में नल्हड़ शिव मंदिर से गत 31 जुलाई को शुरू हुई शोभायात्रा का समापन जिले के सबसे बड़े गांव सिंगार में होना था. सिंगार गांव में उसी दिन हिंसा हो गई थी. जिसके आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details