हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, 5 जवान घायल, रायफल लूटकर भागे बदमाश

हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला (Police team attacked in Nuh) कर दिया. इस हमले में 5 पुलिस के जवान घायल हो गये. फरीदाबाद पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने नूंह पहुंची थी. यही नहीं आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ लूटपाट भी की.

Police team attacked in Nuh
नूंह में पुलिस टीम पर हमला

By

Published : Mar 16, 2023, 11:11 AM IST

नूंह: गोकलपुर गांव में ट्रैक्टर चोरी के एक आरोपी को पकड़ना फरीदाबाद पुलिस को उस समय भारी पड़ गया जब पुलिस आरोपी को पकड़कर अपने साथ लेकर चलने लगी. आरोपी के शोर मचाने पर परिजनों गांव वालों ने ना केवल पुलिस कर्मचारियों पर पथराव कर दिया बल्कि आरोपी को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया. हमलावरों ने पुलिस कर्मचारियों से कागजात की फाईल, मोबाइल फोन, आई कार्ड और यहां तक की राइफल भी लूट ली.

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चोरी के आरोप में फरीदाबाद पुलिस ने करीब 10 दिन पहले एक आरोपी को पकड़ा था. आरोपी के बयान के आधार पर फरीदाबाद पुलिस की सीआइए टीम एसआई जमालुदीन के नेतृत्व में नूंह जिले के पुन्हाना थाने के गोकलपुर गांव पहुंची. पुलिस ने आरोपी अजहरुद्दीन पुत्र सफी को गांव के ही एक डॉक्टर की दुकान से काबू कर लिया. पुलिस टीम जैसे ही आरोपी को लेकर चलने लगी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिस पर आरोपी के परिजनों व आस पास के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-भिवानी में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO की हालत गंभीर

पथराव के दौरान पांच पुलिस कर्मचारी घायल हो गया. हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पथराव के दौरान पुलिस कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते रहे. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस कर्मचारियों के पास रखी कागजात की फाईल, आई कार्ड, मोबाइल फोन सहित राइफल तक लूट ले गये. घायल पुलिस कर्मचारियों को पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है.

घटना की सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच एसीपी सुरेंद्र सोरान पूरे दलबल के साथ पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे. जहां उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना. फिलहाल पुन्हाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दे कि जब इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने मीडिया सामने आने से साफ इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें-दो भाइयों के झगड़े को निपटाने गई पुलिस टीम पर हमला, चार लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details