नूंह में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोकना पुलिस को भारी पड़ गया. ओवरलोडिंग वाहन चालकों पर कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों को बिछौर थाना क्षेत्र के गांव नीमका में लोगों ने घेर लिया. इस दौरान पुलिस पर पथराव कर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस पर पथराव करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. जिसके चलते आरोपी पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टरों को साथ लेकर फरार हो गए. पथराव में एक SPO और तीन हेड कांस्टेबल घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने अवैध खनन सामग्री से भरे एक ट्रैक्टर और ट्रॉली को पकड़ा तो लोगों ने इस बात को लेकर हमला बोल दिया. पुलिस ने मौके से एक आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 14 नामजद के अलावा 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को बिल्डिंग मेटेरियल से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने के लिए बुधवार सुबह बिछोर पुलिस पीछा करते हुए नीमका गांव पहुंच गई. जहां पर ट्रैक्टर चालक के स्वजनों सहित कुछ ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. पथराव की सूचना पाकर पुन्हाना थाना व सीआईए समेत अन्य थानों से भी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गए. घायलों को पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.