नूंह:हरियाणा के नूंह में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के 14 गांवों में हरियाणा पुलिस के तीन से चार आईपीएस, 12 DSP, 32 इंस्पेक्टर समेत कुल 5 हजार जवानों ने पुन्हाना उपमंडल में रातभर स्पेशल अभियान चलाया. इस अभियान में हरियाणा पुलिस की टीम ने 160 आरोपियों को हिरासत में लिया है. 14 FIR दर्ज की गई है. वहीं, 47 लोगों से पूछताछ कर ली गई है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
स्पेशल अभियान के दौरान कार्रवाई में 7 देसी कट्टे, 2 जिंदा कारतूस, 22 वाहन बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 166 आधार कार्ड, सिम कार्ड, 9 ड्राइविंग लाइसेंस, 37 पासबुक, 66 मोबाइल फोन, 128 एटीएम, 6 चेक बुक, 2 स्वाइप मशीन, 12 आयुष्मान कार्ड और 103 किलो गोमांस समेत बड़ी मात्रा में अवैध सामान भी बरामद किया गया है. नूंह एसपी वरुण सिंगला, सिमरदीप सिंह डीआईजी एसटीएफ, विजय कुमार डीसीपी फरीदाबाद जैसे आला अधिकारियों के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस ने जिला नूंह में स्पेशल अभियान चलाया है.
40 गांवों को किया गया था चिन्हित: इस अभियान में ज्यादातर उन्हीं गांवों को चिन्हित किया गया जो राजस्थान सीमा के साथ सटे हुए हैं. पुन्हाना उपमंडल के नई, तिरवाड़ा, खेड़ला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, मामलीका पापड़ा, गोकलपुर इत्यादि गांवों में यह अभियान चलाया गया. शमशेर सिंह डीएसपी पुनहाना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि स्पेशल अभियान के तहत 10000 का इनामी व पीओ अपराधी साबिर उर्फ भुट्टू पुत्र अब्दुल रहमान निवासी जैमत इस छापेमारी में पकड़ा गया है. पुलिस ने इस अभियान के लिए 40 गावों को चिन्हित किया था. जिनमें से 14 गांवों में छापेमारी की.