फतेहाबाद: टोहाना-चंडीगढ़ रोड से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नशा तस्कर गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से करीब तीन हजार नशीली गोलियां बरामद हुई हैं. आरोपी को काबू कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अग्रिम पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया गया है.
टोहाना पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने के आरोप में बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी जाखल बस्ती निवासी संजू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे गोलियों के सप्लायर की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया.