नूंह: पुलिस ने मंगलवार को 160 किलोग्राम गांजा पत्ती और ट्रक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी भागने में कामयाब रहे गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नूंह में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम पलवल टी प्वाइंट, नूंह पर मौजूद थी कि गुप्तचर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन लोग मिलकर नशीला पदार्थ गांजा बेचने और तस्करी करने का अवैध धंधा करते हैं, जो गाड़ी में गांजा भरकर लाए हैं और गांजा को सप्लाई करने के लिए गांजा से भरे हुए ट्रक को सलंबा से मन्नाकी रोड के दाहिनी तरफ ईंट भट्टा के पीछे छुपा कर खड़ा कर रखा है. जिस सूचना पर मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई.
दबिश के दौरान पुलिस को आता देखकर ट्रक से एकदम 3 शख्स कूदकर भागने लगे. मौका से दो आरोपी साथ में खड़ी ज्वार फसल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुए. एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम सलीम उर्फ मुल्ला बताया. भागने वालों का नाम अहमद और उसका साथी नामालूम बताया.