हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुसीबत न बन जाए नूंह की मीट फैक्ट्री, 8 कोरोना मरीज मिलने पर भी धड़ल्ले से चल रहा काम

शनिवार को नूंह की एक मीट फैक्ट्री में 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंपनी को सील करने की बात कही थी, लेकिन यहां फैक्ट्री में जो हो रहा है, उससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ सकती है.

slaughter house open after finding 8 corona patient in nuh
सटकपुरी गांव में मीट फैक्ट्री

By

Published : Jun 7, 2020, 7:12 PM IST

नूंह: जिले के सटकपुरी गांव में नियमों को ताक पर रखकर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्ट्री धड़ल्ले से चल रही है. शनिवार को इसी फैक्ट्री में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस कंपनी को सील करने की बात कही थी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि जो मरीज पाए गए, उनको कंपनी में ही आइसोलट किया गया है.

कंपनी में चालू बेरोकटोक काम

इस सब के बाद ईटीवी भारत की टीम ने जब कंपनी का दौरा किया तो आम दिनों की तरह कंपनी का कामकाज बिना रोकटोक चलता मिला. कंपनी पर कहीं भी सील नजर नहीं आई और ना ही कंपनी के बाहर कोरोना के लेकर स्वास्थ्य विभाग का कोई बोर्ड दिखा. कंपनी के अंदर सैकड़ों कर्मचारी रोजाना की तरह काम कर रहे थे. कंपनी के द्वार खुले होने की वजह से कर्मचारियों का अंदर-बाहर जाना लगा हुआ था.

8 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर भी धड़ल्ले से चल रही मीट फैक्ट्री

कोरोना बम फूटने के बाद भी कंपनी प्रबंधन नियमों को ताक पर रख काम कर रहा है. जिला प्रशासन की ओर से भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है. इस कंपनी में सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं. जिनमें से अधिकर बाहरी राज्यों से हैं. जिनके बाहर आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके अलावा कंपनी से रोजाना मीट लेकर बड़े-बड़े कंटेनर दिल्ली सहित देश के बड़े-बड़े शहरों के लिए आ-जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-केंद्र ने हामी भरी तो सोहना में 400 एकड़ में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक पार्क

कंपनी में ताक पर नियम

डॉक्टरों के मुताबिक पॉजिटिव लोगों को कंपनी में ही आइसोलेट किया गया है, बाकी लोगों को एकांतवास में रखा गया है, लेकिन कंपनी में किसी प्रकार का एकांतवास दिखाई नहीं दिया. वहीं कंपनी में निर्माण का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है. जिसमें मजदूर एक दूसरे से बराबर संपर्क में आ रहे हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन की लापरवाही कहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत का सबब ना बन जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details