हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई 6, सभी एक ही परिवार से, मरने वालों में तीन गर्भवती - सड़क हादसा 6 की मौत

नूंह में रविवार देर शाम गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248A पर हुए सड़क हादसे (nuh accident six died) में मृतकों की संख्या 6 हो गई है. सभी मृतक एक परिवार से थे. मृतकों में 4 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. मृतक 3 महिलाएं गर्भवती बताई जा रही हैं.

nuh accident six died
nuh accident six died

By

Published : Nov 1, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 7:03 PM IST

नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248A पर मालब गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास ट्राला और थ्री व्हीलर की रविवार देर शाम हुई भिड़ंत में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है (nuh accident six died). मरने वालों में 4 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. सभी मरने वाले एक ही परिवार के रहने वाले हैं, जो थ्री व्हीलर में सवार होकर राजस्थान के कुलावट गांव से नूंह जिले के राजाका गांव में अपने रिश्तेदार के यहां एक बीमार महिला से मिलने के लिए आए थे. जब यह परिवार वापस लौट रहा तो रास्ते में मालब गांव के समीप उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया.

यह हादसा रविवार शाम को 6 बजे के करीब हुआ. घटना की सूचना मिलते ही आकेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ में भेजना शुरू कर दिया था. इनमें से 3 लोगों के मरने की पुष्टि मौके पर ही हो गई थी, लेकिन बाद में उपचार के दौरान तीन अन्य ने दम तोड़ दिया. अभी भी इस परिवार के 2 लोग मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. मृतक 3 महिलाएं गर्भवती बताई जा रही हैं.

नूंह सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई 6, सभी एक ही परिवार से

ये भी पढ़ें-हरियाणा में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत

जन्नती पत्नी वली मोहम्मद उम्र 55, तबस्सुम पत्नी समय दीन उम्र 22 साल, जमशीदा पत्नी राशिद उम्र 28 साल, मुमताज पत्नी साजिद उम्र 26 साल, अनस पुत्र साजिद उम्र 5 साल, शिफा पुत्री समयदिन उम्र 1 साल, की इस हादसे में मौत हो गई. हादसे के बाद थ्री व्हीलर चालक अपनी जान बचाकर कूदकर भागने में कामयाब हो गया. इसके अलावा ट्राला चालक भी मौके का फायदा उठाकर फरार बताया जा रहा है.

आकेड़ा चौकी प्रभारी किताब सिंह ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस बुलाकर घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सोमवार को सभी शवों का पंचनामा सीएचसी नूंह में करवाया गया. इस दौरान भारी संख्या में लोग सीएचसी नूंह में मौजूद थे. एक ही परिवार के इतने लोगों की जान जाने से इलाके में मातम पसरा है. हरियाणा के राजाका गांव से लेकर राजस्थान के अलवर जिले के कुलावट गांव में मातम का माहौल है. आकेड़ा पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-आवारा सांड ने बुजुर्ग महिला को उठाकर पटका, देखिए ये भयानक वीडियो

Last Updated : Nov 1, 2021, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details