नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248A पर मालब गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास ट्राला और थ्री व्हीलर की रविवार देर शाम हुई भिड़ंत में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है (nuh accident six died). मरने वालों में 4 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. सभी मरने वाले एक ही परिवार के रहने वाले हैं, जो थ्री व्हीलर में सवार होकर राजस्थान के कुलावट गांव से नूंह जिले के राजाका गांव में अपने रिश्तेदार के यहां एक बीमार महिला से मिलने के लिए आए थे. जब यह परिवार वापस लौट रहा तो रास्ते में मालब गांव के समीप उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया.
यह हादसा रविवार शाम को 6 बजे के करीब हुआ. घटना की सूचना मिलते ही आकेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ में भेजना शुरू कर दिया था. इनमें से 3 लोगों के मरने की पुष्टि मौके पर ही हो गई थी, लेकिन बाद में उपचार के दौरान तीन अन्य ने दम तोड़ दिया. अभी भी इस परिवार के 2 लोग मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. मृतक 3 महिलाएं गर्भवती बताई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो छात्रों को कुचला, दोनों की मौत