हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Crime News: पुलिस ने सुलझाई पिनगवां के छठी कक्षा के छात्र की मर्डर मिस्ट्री, एक आरोपी गिरफ्तार - haryana news in hindi

नूंह के पिनिगवां कस्बे में घर से लाखों रूपये लेकर गायब हुए छठी कक्षा के छात्र की मर्डर मिस्ट्री (six class student murder Nuh) को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर ले लिया है.

six class student murder mystery Nuh
six class student murder mystery Nuh

By

Published : Dec 29, 2021, 5:01 PM IST

नूंह: करीब चार महीने पहले पिनगवां कस्बे में घर से लाखों रूपये लेकर गायब हुए छठी कक्षा के छात्र की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा (six class student murder Nuh) लिया है. पुलिस ने पूरे मामले में छात्र के पड़ोसी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है. दरअसल आरोपी ने छात्र को बहला-फुसलाकर घर से लाखों रूपये मंगवाए और उसे दूसरे राज्यों में घुमा-फिराकर रूपये हड़पने की नीयत से 10-12 दिन बाद मौत के घाट उतार दिया.

पिनगवां पुलिस ने इस असंभव दिख रहे केस को संभव बनाते हुए पूरा खुलासा कर सारे मामले का पर्दाफाश कर दिया. शमशेर सिंह, डीएसपी पुन्हाना ने बताया कि पिनगवां निवासी रहीस ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में बताया गया कि 24 अगस्त को उनका लड़का सहिम उम्र करीब 11 साल छठी कक्षा का छात्र घर पर नहीं लौटा है. जिसपर पुलिस ने 26 अगस्त को शिकायत मिलते ही गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना तथा साइबर सेल कीीमदद से पता लगाया कि आरिफ पुत्र रशीद और सोनू पुत्र त्रिलोक चंद निवासी पिनगवां ने नाबालिग सहिम से 50 हजार रूपये खर्च करवाए और बाद में उसे घर पर रखे करीब चार लाख रुपये से अधिक की रकम मंगवा ली.

ये भी पढ़ें-रोहतक में छात्र की हत्या का मामला, परिजनों व ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में किया हंगामा

सोनू और आरिफ अपने साथ सहीम को लेकर हांसी, हिसार जगह भी ले गए. वहां से सोनू वापस आ गया और आरिफ अपने साथ सहीम को लेकर हरिद्वार चला गया. वापस लौटते समय आरिफ ने सोनू को फोन करके बहादुरगढ़ गाड़ी लेकर बुलाया. सोनू अपने भाई की गाड़ी लेकर बहादुरगढ़ पहुंचा. जहां तीनों अल्टो कार में सवार होकर किशनगढ़, तिजारा होते हुए सरिस्का अलवर पहुंचे. जहां उन्होंने एक ढाबे पर चाय भी पी. चाय पीने के बाद सोनू एवं आरिफ अपने साथ सहीम को लेकर सुनसान जगह पहाड़ी पर चढ़ गए. वहीं पर डाटा केबल की मदद से दोनों ने सहीम को गला दबाकर मौत के घाट (murder in Pingawan) उतार दिया.

पुलिस की छानबीन में पूरे मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर मुख्य आरोपी आरिफ को धर दबोचा. आरोपी आरिफ को पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया है. ताकि अन्य आरोपियों को दबोचने के साथ साथ लाखों की नगदी, हत्या में इस्तेमाल उपकरण और शव के अंश बरामद किये जा सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details