हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंहः कला का शानदार नमूना है अरावली की चोटी पर बना कोटला किला, देखिए वीडियो - नवाब नाहर खान

नूंह के कोटला गांव में अरावली पर्वतमाला की ऊंची चोटी पर ऐतिहासिक कोटला किला बना है. 1300 ईसवी में नवाब नाहर खान ने इस किले का निर्माण कराया था.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 15, 2019, 9:45 PM IST

नूंहःकिले के चारों तरफ निगरानी के लिए ऊंची-ऊंची मचानें बनवाई गई हैं. साथ ही सुरंग से लेकर घुड़साल और तालाब भी बनवाए गए हैं. घोड़ों को तिजारा राजस्थान की तरफ से किले तक पहुंचाया जाता था. कोटला गांव के चारों तरफ बड़ी-चौड़ी और ऊंची दीवारें थी.

अरावली की गोद में एक सुंदर सी जगह.. देखें वीडियो

किले के ठीक पास से सदियों पुराना पानी का एक झरना बहता है. झरने के पानी को आस-पास के लोग घरेलू कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं. झरने से करीब सौ फीट ऊंचाई से पानी गिरता है, जो कुदरत का बेजोड़ नमूना है.

इस मुकाम और ऊंचाई पर बने कोटला किले का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम कोटला गांव पहुंची. हैरत की बात ये है कि मेवात की इन ऐतिहासिक इमारतों पर पुरात्तव विभाग से लेकर केंद्र और सूबे सरकार ने कभी ध्यान ही नहीं दिया. जिसके चलते किले का हाल बदहाल होता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details