नूंह: कोरोना वायरस को भारत से उखाड़ फेकने के लिए पूरे देश को 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. जहां एक तरफ सभी लोग घरों में रहकर लॉकडाउन को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो इस लॉकडाउन का फायदा उठाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं.
नूंह में कई किराना स्टोर के मालिक मनमाने दामों पर सामान को बेच रहे हैं. ग्राहक भी दूसरा विकल्प नहीं होने की वजह से महंगा सामान खरीदने को मजबूर हैं. नूंह की पुरानी अनाज मंडी में रामकिशन नाम का दुकानदाप मनमाने रेट पर सामान बेच रहा है. सालाहेड़ी गांव के रहने वाले एजाज ने रामकिशन की दुकान से खांड, गोला, गोंद, मखाने, बादाम, काजू और दाल खरीदी. जिसके दाम सुनकर एजाज के पसीने छूट गए.
रमकिशन ने एजाज को दाल डेढ़ सो रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची. इसके अलावा बादाम एक हजार रुपये प्रति किलो लगाया. वहीं जब एजाज ने दुकानदार से भाव ठीक लगाने की बात कही तो वो एजाज से ही भिड़ गया. जिसके बाद एजाज जिला उपायुक्त और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत करने के लिए लघु सचिवालय पहुंचा.