हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: शख्स को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाकी आरोपियों की तलाश जारी - nuh news

2 जनवरी को फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि कुछ बदमाशों ने अकबरपुर रोड पर फायरिंग कर दी थी.

shooting person arrested in nuh
पुलिस

By

Published : Jan 7, 2020, 10:19 PM IST

नूंह:2 जनवरी को अकबरपुर रोड पर फायर करने वाले इमरान नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि दो जनवरी को कुछ युवक अपनी महिला दोस्तों के पास स्कॉर्पियो में बैठकर आए थे.

गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उस दिन देर शाम कुछ अज्ञात युवक गाड़ी में सवार होकर महिलाओ के पास आये और रोज की तरह मेहफिल सजाने लगे. ये देखकर सिराजुद्दीन नाम के युवक ने उन लोगों को टोका तो उन्होंने उस फायर कर दिया. इस घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जुटने लगे तो बदमाश गाड़ी छोड़कर जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए.

शख्स को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी पकड़ा, देखें वीडियो

बाल-बाल बचा था व्यक्ति

उसी दौरान नमाज पढ़कर घर लौट रहे अशफाक ने भाग रहे एक बदमाश को रोकने की कोशिश की तो, बदमाश ने उस पर भी गोली चला दी थी. गनीमत रही कि गोली उसके हाथ में लगी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि पांच लोग सवार होकर आए थे. जिन्होंने एक व्यक्ति को गोली मारी. पुलिस ने स्कॉर्पियों की गाड़ी को बरामद किया है.

ये भी जाने- सिरसा: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने फल और सब्जी गुणवत्ता जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

महिलाओं के नाम भी सामने आ चुके है, जो गलत धंधों में शामिल है. घायल व्यक्ति के बारे में एसएचओ चंद्रभान पिनगवां ने बताया कि अभी हाथ मे लगी गोली का ऑपरेशन नही हुआ है, लेकिन नलहड़ मेडिकल कालेज में घायल शख्स को भर्ती करवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details