नूंह:शिकरावा गांव की गलियों से क्रिकेट का सफर शुरू करने वाले आईपीएल में आरसीबी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शहबाज अहमद अपने पहले ही मैच के प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं. आईपीएल में बेंगलूरू और राजस्थान की टीम के बीच हुए मैच में जैसे ही शहबाज अहमद के टीम में चुने जाने की खबर मिली तो पूरा गांव झूम उठा और सभी लोग गांव के इस बेटे के बढ़िया प्रदर्शन के लिए दुआएं करने लगे.
एक कैच पकड़ते ही छा गए शहबाज
फिर वो पल आया जिसका सबको इंतजार था. मैच के दौरान जब शहबाज अहमद ने एक शानदार कैच लपका तो पूरा गांव तालियों से गूंज उठा. यहां गांव वाले तालियां बजा रहे थे तो वहीं मैदान में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे महान खिलाड़ी शहबाज को शाबाशी दे रहे थे. इस एक कैच के बाद ही गांववालों ने रात को ही मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया. शहबाज अहमद ने इस मैच में 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन दिए, लेकिन इस हरफनमौला खिलाड़ी को बल्लेबाजी का अवसर पहले मैच में नहीं मिल सका. उसके साथी खिलाड़ियों ने ही टीम को जीत दिला दी.
अब आपको बताते हैं शहबाज अहमद के बारे में. शहबाज अहमद 11 दिसंबर 1994 को शिकरावा गांव में अहमद जान के घर में जन्में. शहबाज अहमद के दादा भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. शहबाज के दादा ने बताया कि शहबाज को पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट का शौक था. शहबाज के दादा ने बताया कि शहबाज को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. पढ़ाई से ज्यादा वो क्रिकेट के मैदान में ही मिलता था.
छोटी उम्र में शुरू किया था खेलना
शहबाज अहमद के चाचा और कोच मोहम्मद फारुक अध्यापक ने भी इलाके में क्रिकेट खेल कर खूब नाम कमाया है. उन्हीं के पद चिन्हों पर पले बढ़े शहबाज अहमद तो उनसे भी कई कदम आगे निकल गए. शहबाज ने छोटी उम्र से खेलना शुरू कर दिया था. उनके चाचा ने उनको क्रिकेट के गुर सिखाए और छोटी उम्र से ही उनको ट्रैनिंग दी.