हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह के अल आफिया अस्पताल में मानसिक रोगियों के लिए सेवा शुरू - nuh latest news

नूंह के अल आफिया अस्पताल में मानसिक रोगियों का इलाज शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में मानसिक रोगियों के इलाज के लिए दिल्ली एम्स से डॉ. विजय सैनी को मुहैया कराया है. सप्ताह के हर बुधवार को मानसिक रोगियों की जांच कर उनका सर्टिफिकेट भी बनाया जा रहा है.

mental illness treatment nuh

By

Published : Nov 15, 2019, 9:39 AM IST

नूंह:भाग-दौड़ भरी जिंदगी और अवसाद के कारण मानसिक रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में भी मानसिक रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे रोगियों को पहले स्वास्थ्य लाभ के लिए दूर दराज इलाकों में जाना पड़ता था, साथ ही सर्टिफिकेट भी नहीं बन पाते थे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग नूंह के प्रयासों से अब अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में एम्स दिल्ली से आए डॉक्टर विजय सैनी मानसिक रोगियों का इलाज कर रहे हैं.

अल आफिया अस्पताल में मानसिक रोगियों के लिए सेवा शुरू.

सोमवार से शुक्रवार तक होता है इलाज
एम्स दिल्ली से आए डॉक्टर विजय सैनी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से 3 बजे तक मरीजों का इलाज कर रहे हैं. रोजाना करीब 30 से 40 मरीज अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. सप्ताह के हर बुधवार को मानसिक रोगियों की जांच करके उनका सर्टिफिकेट भी बनाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ के वैज्ञानिक ने प्रदूषण से बचने के लिए बनाया विशेष मास्क, नहीं होगा इंफेक्शन

अस्पताल में हो रहे अनेक समस्याओं का इलाज
डॉक्टर असलम गफूर ने पत्रकारों को बताया कि उदासी, अकेलापन, आत्महत्या के विचार, घबराहट, बेचैनी, नशों-मांसपेशियों में जकड़न, तनाव, चिड़चिड़ापन ( गुस्सा ), बेवजह शक, वहम, नींद से जुडी समस्याएं, सेक्स संबंधित समस्या, नशा संबंधित समस्याएं, इंटरनेट एडिक्शन, बच्चों एवं किशोरावस्था में विकास एवं स्वभाव की समस्याएं, सरदर्द, माइग्रेन, बेहोशी, चक्कर आना, मिर्गी इत्यादि की दिक्कत है तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करने का सुझाव दिया जा रहा है. डॉ असलम गफूर ने बताया कि हम लोगों को व्यायाम करने की भी सलाह दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details