नूंह:भाग-दौड़ भरी जिंदगी और अवसाद के कारण मानसिक रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. जिले में भी मानसिक रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. ऐसे रोगियों को पहले स्वास्थ्य लाभ के लिए दूर दराज इलाकों में जाना पड़ता था, साथ ही सर्टिफिकेट भी नहीं बन पाते थे. लेकिन स्वास्थ्य विभाग नूंह के प्रयासों से अब अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में एम्स दिल्ली से आए डॉक्टर विजय सैनी मानसिक रोगियों का इलाज कर रहे हैं.
सोमवार से शुक्रवार तक होता है इलाज
एम्स दिल्ली से आए डॉक्टर विजय सैनी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 से 3 बजे तक मरीजों का इलाज कर रहे हैं. रोजाना करीब 30 से 40 मरीज अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. सप्ताह के हर बुधवार को मानसिक रोगियों की जांच करके उनका सर्टिफिकेट भी बनाया जा रहा है.