नूंह: सेल्फी विद डॉटर अभियान के जनक सुनील जागलान की लॉक डाउन के दौरान की गई अपील से लोगों ने देश-विदेश से 45 हजार के करीब सेल्फी पोस्टर कर दी है. यह जानकारी सुनील जागलान ने बातचीत के दौरान दी. उन्होंने कहा कि विश्वाव्यापी आपदा कोरोना के चलते देश के अधिकतर राज्य इस समय लॉक डाउन और कर्फ्यू के दौरान से गुजर रहे हैं.
फिर वायरल हुआ #selfiewithdaughter
ऐसे में सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन समाज के सभी वर्गों से जुड़े लोगों से अपील की थी कि लॉकडाउन का समय अपनी बेटियों के साथ व्यतीत करें और उनके साथ बिताए हुए पलों की एक सेल्फी विद डॉटर से ऑनलाइन क म्यूजियम को भेजें जिन्हें बाद में सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा विशेष कैटेगरी उन लोगों के लिए है, जो प्राकृतिक आपदा के समय भी हम सभी को बचाने के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिनमें सफाई कर्मी, डॉक्टर, पुलिस कर्मी और मीडिया कर्मी भी अपनी बेटियों के साथ सेल्फी भेजने की गुजारिश की गई थी, क्योंकि इनकी भागीदारी के बगैर कोरोनावायरस हराया जा सकता है.
बेटियों के साथ वक्त बिताने पर मिलेगा अवॉर्ड
सेल्फी विद डॉटर के संयोजक सुनील जागलान ने कहा कि कोरोना से हम सबको मिलकर लड़ने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आमजन की है, जो घर पर डटे रहेंगे. अबकी बार घर पर डटकर कर बेटियों के साथ समय बिताने वाले लोग को बेस्ट सेल्फी विद डॉटर अवार्ड दिया जाएगा.
पीएम मोदी भी हुए प्रभावित
इस अभियान के सफल होने के 5 साल बाद पीएम मोदी की 'मन की बात अपडेट' पेज पर सुनील जागलान के अभियान की तारीफ की गई. पेज पर लिखा गया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उस अभियान से बहुत प्रेरणा मिली और वो "मन की बात" में कहते हैं - "इसलिए मैं भी आपसे आग्रह करता हूँ कि आप भी अपनी बेटी के साथ, ‘selfie with daughter’, अपनी बेटी के साथ selfie निकाल कर के #selfiewithdaughter ज़रूर पोस्ट कीजिये।"
ऐसे फोटो कर सकते हैं अपलोड
सुनील जागलान ने बताया कि संबंधित व्यक्ति 30 अप्रैल की शाम तक सेल्फी विद डॉटर ऑनलाइन म्यूजियम पर जाकर अपलोड कर सकते हैं या फिर फोन नंबर 9466014051 पर whatsapp करके भेज सकते हैं. सेल्फी विद ऑनलाइन वेबसाइट पर करीब 16 लाख लोग फोटो कर चुके हैं. सुनील जागलान कहा कि आगामी 19 जून को सेल्फी विद फाउंडेशन द्वारा दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सेल्फी विद ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगे.
सुनील जागलान ने कहा कि मुझे खुशी है कि सेल्फी विद डॉटर अभियान के 5 साल होने वाले हैं, लेकिन यह अभियान आज तक लगातार लोगों का प्यार पा रहा है. गौरतलब है कि सेल्फी विद डॉटर अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ष तारीफ करते हैं और इकानोमिक सर्वे आफ इंडिया में भी भारत का सबसे पसंदीदा अभियान बनकर सेल्फी विद डॉटर उभरा है.
ये भी पढ़िए:आजीविका मिशन की महिलाओं ने दूर की हिसार में पीपीई किट की किल्लत