हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों को लगाए टीके - नूंह कोरोना वैक्सीनेशन

हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरे चरण चल रहा है. इसी कड़ी में नूंह जिले में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है.

corona vaccination second phase nuh
corona vaccination second phase nuh

By

Published : Feb 8, 2021, 7:36 PM IST

नूंह: कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारणिया, ने सचिवालय में वैक्सीन लगवाई.

वैक्सीन लगवाने के बाद उनमें किसी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला. इस दौरान उपायुक्त ने शुभकामनाएं देते हुए फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं.

नूंह में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों को लगाए टीके

अल आफिया सामान्य अस्पताल मंडीखेड़ा प्रांगण में वैक्सीन लगाने का कार्य चलाया गया. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि कोरोना महामारी को हराने के लिए भारत देश में ही इसकी वैक्सीन तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें-10 फरवरी से शुरू होगी आगरा इंटरसिटी, यात्रियों को जेब करनी पड़ेगी ढीली

इस उपलब्धि को लेकर पूरी दुनिया के अंदर भारत देश का सम्मान बढ़ा है. जिले में भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार व स्वास्थ्य विभाग हरियाणा ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने कर्मचारियों और आम जनमानस को प्रोत्साहित किया कि वो बिना किसी झिझक के वैक्सीन लगवाएं.

डिप्टी सिविल सर्जन अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में लगातार टीकाकरण अभियान जारी है. कोरोना टीकाकरण से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. उन्होंने बताया कि नूंह जिले में आज लगभग एक हजार लोगों को टीका लगाया गया है.

ये भी पढ़ें-अनिल विज के भाई ने हरियाणा पुलिस के DIG अशोक कुमार के खिलाफ दर्ज कराया केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details