हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: नो प्लास्टिक यूज को लेकर स्कूली छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली - नूंह में नो प्लास्टिक यूज रैली

नूंह में स्कूली छात्रों ने नो प्लास्टिक यूज और पानी बचाने को लेकर जागरुकता रैली निकाली. छात्रों ने जगह-जगह जाकर लोगों से पानी और पर्यावरण बचाने की भी अपील की.

school students rally regarding no plastic use in nuh
नो प्लास्टिक यूज रैली

By

Published : Jan 22, 2020, 5:49 PM IST

नूंह:पिनगवां में आज स्कूली छात्रों ने प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान बच्चों ने हाथ में स्लोगन लिखे पोस्टर और बैनर लेकर रैली निकाली. स्कूली छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लोगों को संदेश दिया.

'नो प्लास्टिक यूज' को लेकर छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली

छात्रों ने पानी बचाने का भी संदेश दिया. आपको बता दें कि पिनगवां कस्बे के मुख्य मार्ग पुन्हाना-नगीना पर बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली के आयोजकों का कहना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का चलन लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरनाक है. न जल्दी से नष्ट होती है और जलाने पर प्रदूषण फैलता है.

नो प्लास्टिक यूज को लेकर स्कूली छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली, देखें वीडियो

पानी बचाने का भी दिया संदेश

इसके अलावा पानी की बूंद-बूंद कीमती है, लेकिन पानी को बर्बाद किया जा रहा है. 'जल ही जीवन है' स्लोगन के साथ और जल को बचाने के लिए लोगों को संदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर जल नहीं रहेगा तो कल भी नहीं रहेगा.

ये भी जाने- कुरूक्षेत्रः गंदगी में डूबा शाहबाद का वार्ड नं. 2, बीमारियों ने पसारा पांव

पर्यावरण को बचाने की अपील

लिहाजा अभिभावकों को इन विषयों पर जागरूक रहना जरुरी है. छात्रों ने भी पर्यावरण को दूषित नहीं करने की लोगों से अपील की. पानी बचाने तथा प्लास्टक का इस्तेमाल नहीं करने की लोगों से अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details