नूंह: पुन्हाना के मुंढेता आरोही मॉडल स्कूल (mundheta aarohi model school punhana) में कार्यरत गाड़ी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (school guard died in nuh) हो गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. शुक्रवार को 35 साल अख्तर का शव स्कूल के मैदान में मिला. इसके आसपास घास और फावड़ा भी मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं गार्ड के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.
स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यहां पर तीन गार्ड काम करते हैं. जिनमें दो की रात को और एक की दिन के समय ड्यूटी रहती है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि स्कूल के कर्मचारियों की आपस में कोई रंजिश नहीं है. ना ही मृतक के शरीर पर किसी चोट के निशान मिले हैं. गार्ड जाकिर ने बताया कि उसने और अख्तर ने सुबह तक ड्यूटी दी थी. वो शुक्रवार को सुबह सात बजकर 40 मिनिट पर शाह चोखा अपने गांव चला गया था.