नूंह:जिले के रोजका मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत कंवरसिका गांव में फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी वोट बनाने के आरोप में गांव के सरपंच पहलू खान (Nuh sarpanch Arrest) सहित आधा दर्जन लोगों को देर रात गिरफ्तार किया गया. बता दें कि पहलू खान निवासी कवरसिका गांव में फिर सरपंच पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. पहलू खान और उसके करीब लोगों पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से पंचायत चुनाव जीतने के लिए फर्जी वोटर (Nuh Fake Voter Id Card) कार्ड बनवाए हैं.
इस मामले में शुक्रवार देर रात पहलू खान सहित आधा दर्जन लोगों को सीआईए तावडू पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया. कंवरसिका गांव में पहलू खान सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी की खबर आग की तरह फैली. वहीं जजपा जिला अध्यक्ष तैयब हुसैन घासेडिया अपने कुछ समर्थकों के साथ पहलू खान व अन्य आरोपियों को दबाव बनाकर छुड़वाने के लिए नूंह-पलवल मार्ग पर स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के मुख्य द्वार पर बैठ गए. मामला बढ़ता देखते हुए पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जजपा जिला अध्यक्ष तैयब हुसैन घासेडिया सहित वहां मौजूद महिलाओं व पुरुषों की भीड़ को समझा कर मामले को शांत करवाया. वहीं एक वीडियो काफी वायरल हो रही जिसमें वह उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह पर भी मदद ना करने का आरोप लगा रहे हैं.