नूंह: जिले के ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. उनके विरोध की वजह समय पर वेतन नहीं मिलना है. मानदेय समय पर नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने लघु सचिवालय नूंह में पहुंचकर डीडीपीओ नवनीत कौर के माध्यम से पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के नाम ज्ञापन भेजा. पंचायत विभाग हरियाणा को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हर महीने की 7 तारीख तक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान करने का आदेश है, इसके बावजूद उन्हें समय पर भुगतान नहीं किया जाता.
जब इस बारे में बीडीपीओ तथा डीडीपीओ से बात की गई तो उनका कहना है कि उनके पास मानदेय देने का कोई बजट नहीं है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि इन दिनों स्कूलों में बच्चों के दाखिले चल रहे हैं उन्हें फीस की जरूरत है. साथ ही फसल कटाई का मौसम है तो साल भर के लिए अनाज खरीदने का भी समय है, लेकिन उनके पास पैसा नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है.