हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, समय पर वेतन ना मिलने से नाराज

नूंह में ग्रामीण सफाई कर्मचारी (Nuh Sanitation Workers Protest) इस समय नाराज हैं. समय पर वेतन नहीं मिलने के विरोध में सोमवार को कर्मचारियों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Nuh Sanitation Workers Protest
नूंह में सफाई कर्मचारियों को प्रदर्शन

By

Published : Apr 24, 2023, 3:14 PM IST

नूंह: जिले के ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. उनके विरोध की वजह समय पर वेतन नहीं मिलना है. मानदेय समय पर नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने लघु सचिवालय नूंह में पहुंचकर डीडीपीओ नवनीत कौर के माध्यम से पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के नाम ज्ञापन भेजा. पंचायत विभाग हरियाणा को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हर महीने की 7 तारीख तक ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान करने का आदेश है, इसके बावजूद उन्हें समय पर भुगतान नहीं किया जाता.

जब इस बारे में बीडीपीओ तथा डीडीपीओ से बात की गई तो उनका कहना है कि उनके पास मानदेय देने का कोई बजट नहीं है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि इन दिनों स्कूलों में बच्चों के दाखिले चल रहे हैं उन्हें फीस की जरूरत है. साथ ही फसल कटाई का मौसम है तो साल भर के लिए अनाज खरीदने का भी समय है, लेकिन उनके पास पैसा नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने कहा कि डीडीपीओ की अध्यक्षता में हमारी मांगों को पूरा करने के लिए जिला स्तरीय कमेटी बनाने की बात कही गई थी, लेकिन उस पर आज तक अमल नहीं हुआ है. नूंह जिले में भी कोई कमेटी नहीं बनाई गई, जो उनकी समस्याओं का समाधान कर सके. सफाई कर्मचारियों के ईएसआई कार्ड बनाने का आदेश दिया गया था, लेकिन महज 30 फीसदी कर्मचारियों के ही ईएसआई कार्ड बन पाए हैं. कर्मचारियों ने तकरीबन आधा दर्जन से अधिक मांगे अपने मांग पत्र में रखी हैं. ज्ञापन सौंपने से पहले कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ लघु सचिवालय परिसर नूंह में जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-विधानसभा का घेराव करने पहुंचे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का चंडीगढ़ पंचकूला बॉर्डर पर हल्ला बोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details