हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्ट, लोगों को हो सकती है परेशानी - Delhi Alwar national highway blocked

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हरियाणा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी देखने को मिल रही है. हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra in Haryana) को लेकर रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं. इस संबंध में डीएसपी फिरोजपुर झिरका सतीश वत्स ने कहा कि 21 दिसंबर को अलवर की तरफ से आने वाले वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इसके अलावा रूट को फिरोजपुर झिरका से पहाड़ी, कामां राजस्थान होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग कोसी कलां उत्तर प्रदेश की तरफ डायवर्ट किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Bharat Jodo Yatra in Haryana
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पुलिस की तैयारी

By

Published : Dec 20, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 4:51 PM IST

हरियाणा में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट.

नूंह: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को सुबह 6 बजे राजस्थान से मुंडका बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी की यात्रा में सुरक्षा कारणों को देखते हुए नूंह पुलिस ने रूट डायवर्ट की एडवाइजरी जारी की है. नूंह जिले के सबसे व्यस्ततम मार्ग गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को इस दौरान पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. गुरुग्राम और अलवर की तरफ आने जाने वाले लोगों को रूट डायवर्ट होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रूट डायवर्ट करने को लेकर पुलिस विभाग और कांग्रेस ने एडवाइजरी जारी कर दी है. (Bharat Jodo Yatra in Haryana) (Security in Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra)

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सतीश वत्स डीएसपी फिरोजपुर झिरका ने कहा कि 21 दिसंबर को अलवर की तरफ से आने वाले वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी और फिरोजपुर झिरका अंबेडकर चौक से अलवर की तरफ जाने वाले वाहन भी इस दिन इस मार्ग पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे. पुलिस का कड़ा पहरा इस मार्ग पर 21 दिसंबर को रहेगा. आगामी 22 दिसंबर की अगर हम बात करें तो फिरोजपुर झिरका अंबेडकर चौक से अडबर चौक नूंह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा. डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने कहा कि रूट को फिरोजपुर झिरका से पहाड़ी, कामां राजस्थान होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग कोसी कलां उत्तर प्रदेश की तरफ डायवर्ट किया गया है. (Gurugram Alwar National Highway) (rahul gandhi Bharat Jodo Yatra in Haryana)

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पुलिस की तैयारी

इसके अलावा अलवर राजस्थान से तिजारा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली जयपुर से जोड़ा गया है. इसके अलावा और रूट भी तैयार किए गए हैं, लेकिन 21 और 22 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की वजह से सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पूरी तरह से बाधित रहेगा. लिहाजा अगर आप इस मार्ग से इन 2 दिनों में कहीं जाने का इरादा बना रहे हैं तो उसे बदल दीजिए. आप को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. (Delhi-Alwar national highway blocked)

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हरियाणा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी देखने को मिल रही है. हरियाणा पुलिस यात्रा के दौरान कोई रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है. पुलिस के अधिकारी लगातार कर्मचारियों को ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी जारी कर रहे हैं. (Route diverted in Haryana for Bharat Jodo Yatra)

ये भी पढ़ें:21 दिसंबर को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, यहां जानिए शेड्यूल

Last Updated : Dec 20, 2022, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details