नूंह: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को सुबह 6 बजे राजस्थान से मुंडका बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी की यात्रा में सुरक्षा कारणों को देखते हुए नूंह पुलिस ने रूट डायवर्ट की एडवाइजरी जारी की है. नूंह जिले के सबसे व्यस्ततम मार्ग गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को इस दौरान पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. गुरुग्राम और अलवर की तरफ आने जाने वाले लोगों को रूट डायवर्ट होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रूट डायवर्ट करने को लेकर पुलिस विभाग और कांग्रेस ने एडवाइजरी जारी कर दी है. (Bharat Jodo Yatra in Haryana) (Security in Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra)
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सतीश वत्स डीएसपी फिरोजपुर झिरका ने कहा कि 21 दिसंबर को अलवर की तरफ से आने वाले वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी और फिरोजपुर झिरका अंबेडकर चौक से अलवर की तरफ जाने वाले वाहन भी इस दिन इस मार्ग पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे. पुलिस का कड़ा पहरा इस मार्ग पर 21 दिसंबर को रहेगा. आगामी 22 दिसंबर की अगर हम बात करें तो फिरोजपुर झिरका अंबेडकर चौक से अडबर चौक नूंह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा. डीएसपी सतीश कुमार वत्स ने कहा कि रूट को फिरोजपुर झिरका से पहाड़ी, कामां राजस्थान होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग कोसी कलां उत्तर प्रदेश की तरफ डायवर्ट किया गया है. (Gurugram Alwar National Highway) (rahul gandhi Bharat Jodo Yatra in Haryana)