हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में असंतुलित होकर नाले में गिरी रोडवेज बस, करीब 12 लोग घायल, तीन की हालत गंभीर - तावडू नगर के शिकारपुर बाईपास पर हादसा

नूंह जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. तावडू के शिकारपुर रोड पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नाले (Roadways bus fell into a drain in Nuh) में घुस गई. इस हादसे में 10 से 12 लोग घायल बताये जा रहे हैं. गनीमत ये रही कि एक्सीडेंट में किसी की मौत नहीं हुई.

तावडू नगर के शिकारपुर बाईपास पर हादसा
तावडू नगर के शिकारपुर बाईपास पर हादसा

By

Published : Nov 12, 2022, 4:56 PM IST

नूंह: तावडू नगर के शिकारपुर बाईपास रोड (Accident on Shikarpur bypass of Tawadu) पर शनिवार सुबह सवारियों से भरी एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को तावडू के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.

दुर्घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी और आसपास के दुकानदार वसीम, इरफान व जुनी ने बताया कि शनिवार सुबह शिकारपुर बाईपास रोड पर रेवाड़ी की ओर से सवारियों से भरी पलवल डिपो की एक रोडवेज बस तेज गति से आ रही थी. उसी दौरान सामने से स्कूली बच्चों को लेकर एक टेंपो आ रहा था. रोडवेज बस के चालक ने टैंपो को बचाने का प्रयास किया तो बस असंतुलित हो गई और शिकारपुर रोड के साथ लगते नाले में जा गिरी.

नूंह में असंतुलित होकर नाले में गिरी रोडवेज बस

इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस में सवार लगभग दो दर्जन सवारियां घायल हो गईं. घायलों में तीन-चार की हालत गंभीर बताई गई है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की 112 नंबर वाहन मौके पर पहुंची. थोड़ी देर बाद शहर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को स्थानीय व राहगीरों की मदद से निकाला गया. जिन्हें शहर के दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि बस बिजली के ट्रांसफार्मर से नहीं टकराई वरना और बड़ा हादसा हो सकता था. नाले में गिरी रोडवेज बस को लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से निकाला गया. तावडू शहर थाना प्रभारी ओमबीर ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल सभी घायलों के बारे में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- समालखा में सड़क हादसा: अंबाला से गाजियाबाद लौट रहे दो दोस्तो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details