नूंह: जिला नूंह की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर थाना रोजका मेवात की सीमा के अंतर्गत भारी मात्रा में अवैध शराब से भरी एक गाड़ी पलट गई. हादसे के बाद वाहन चालक और शराब तस्कर फरार हो गए. गाड़ी में भरी अवैध शराब की पेटियों के ऊपर प्याज से भरे बोरियां लदी हुई थीं. गाड़ी पलटने पर इसका खुलासा हुआ है.
इस बारे में पुलिस सूचना मिली कि केएमपी पहाड़ से नीचे नूंह की ओर एक गाड़ी पलटी हुई है, जिसमें प्याज और अवैध शराब सड़क पर बिखरी हुई है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फौरन गाड़ी और अवैध शराब को अपने कब्जे में ले लिया. रोजका मेवात थाना पुलिस ने इस मामले में गाड़ी मालिक सहित अज्ञात शराब तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कैंटर में प्याज के नीचे अवैध शराब पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पहले से ही भीड़ एकत्रित थी. मार्ग पर भारी मात्रा में अवैध शराब की क्षतिग्रस्त बोतल, पव्वे अद्धा और प्याज बोरियां बिखरी पड़ी थीं. पलटे वाहन आयशर का चालक भी मौके पर नहीं था, तलाशी लेने पर वाहन मालिक गणेश मीणा निवासी मध्य प्रदेश के आधार कार्ड की कॉपी सहित अन्य दस्तावेज बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक मौके से 5045 शराब के पव्वे, 748 अद्धा और 357 अवैध शराब की बोतलें मिली. सूचना देकर आबकारी विभाग के अधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया.
पुलिस का कहना है कि केएमपी मार्ग पर पलटी गाड़ी शराब की अवैध तस्करी में प्रयोग की जा रही थी. अवैध शराब की यह खेप एक राज्य से दूसरे राज्य में आपूर्ति की जाती है. इस मामले में वाहन मालिक, अज्ञात चालक और शराब तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि घटनास्थल से लगभग 166 शराब की पेटियां मिली है, जिनमें कुछ से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये गए हैं.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, भाई का अंतिम संस्कार करके लौट रहा था घर