नूंह: सोमवार को नूंह में सड़क हादसा हो गया. तावडू मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार दंपत्ति और उनके बेटे अनफेज की मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा अरिहान जिसकी उम्र तीन साल बताई जा रही है. उसे काफी चोटें आई हैं. जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा नूंह शहर में 12 बजे के करीब हुआ. जब ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी.
मुबारिक नाम का शख्स अपनी पत्नी शाइस्ता के साथ बाइक पर नूंह से राजस्थान जा रहा था. बाइक पर उनके साथ दोनों बेटे भी सवार थे. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर को मार दी. इस हादसे में दंपति और उनके बड़े बेटे की मौत हो गई. इस हादसे में उनके छोटे के बेटे को चोट आई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.