नूंह: रविवार को नूंह में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिठ्ठ गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर महिंद्रा एक्सयूवी कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर कृष्ण कुमार (40 साल) की मौत हो गई. इलाज के दौरान उसके पुत्र आरव (9 साल) की भी मौत हो गई. जबकि कार में सवार 2 महिला मीनाक्षी (37 वर्ष), प्रतिभा (35 वर्ष) और तीन बच्चे घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रॉयल्स रॉयल कार और तेल के टैंकर में टक्कर, यूपी के दो लोगों की मौत, चार घायल
तीनों बच्चों की पहचान आरुष (10 वर्ष), आसबी उम्र (5 वर्ष), सनीम (8 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी गुरुग्राम के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया गया है, जिनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें गुरुग्राम रेफर कर दिया गया. पिनांगवां थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर लग्जरी गाड़ी गुजर रही थी.
गांव रिठ्ठ नूंह के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि कार के आगे के दोनों टायर अलग हो गए और गाड़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. हादसे में कार ड्राइवर व उसके पुत्र की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो महिला और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पलटी हुई कार को सीधा कर घायलों को निकाला.
ये भी पढ़ें- Road Accident In Nuh: मर्सिडीज ने दूध के टैंकर को पीछे से मारी टक्कर, कार चालक गंभीर रूप से घायल
चश्मदीद अजहरुद्दीन ने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, वो अपने खेत में काम कर रहा था. ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गाड़ी तेज रफ्तार की वजह से डिवाइडर से टकराई और ये हादसा हुआ. पिछले एक महीने में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर ये तीसरा बड़ा हादसा है. कुछ दिनों पहले रोल्स-रॉयस कार डीजल टैंकर से टकरा गई थी. इसके बाद. मर्सिडीज कार ने दूध के टैंकर से टकरा गई थी. रविवार को ताजा मामला सामने आया. जिसमें दो की मौत हो गई. जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं.