हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में सड़क हादसा: बाइक से फिसले बुजुर्गों को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत - रेवासन टोल प्लाजा नूंह

नूंह सड़क हादसे में दो बुजुर्गों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है.

road accident in nuh
road accident in nuh

By

Published : Feb 12, 2023, 7:05 PM IST

नूंह: रेवासन टोल प्लाजा नूंह में सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक की चपेट में आने से दो बुजर्गों की मौत हो गई. मरने वालों में एक पुरुष और दूसरी महिला शामिल थी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बुजुर्ग रिश्ते में समधी और समधन लगते थे.

दोनों अपने गांव से फरीदाबाद के धौज गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे. जैसे ही रेवासन केएमपी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो उनकी बाइक खस्ताहाल सड़क होने की वजह से फिसल गई और वो नीचे गिर गए. दोनों पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मौके पर ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ें- करनाल सड़क हादसा: शादी से लौट रहे 6 लोग भीषण हादसे का हुए शिकार, 4 की मौत, 2 गंभीर स्थिति में

इस मामले में ट्रक चालक से बातचीत की गई तो, उसने कहा कि मैं धीरे-धीरे सड़क से गुजर रहा था. सड़क खराब होने की वजह से मृतकों की बाइक फिसल कर ट्रक के टायरों के नीचे आ गई. जिससे दोनों की मौत हो गई. इसमें मेरा कोई भी कसूर नहीं है. अगर मेरा कोई कसूर होता तो मैं भाग जाता. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि हाल ही में सड़क हादसा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details