नूंह: रेवासन टोल प्लाजा नूंह में सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रक की चपेट में आने से दो बुजर्गों की मौत हो गई. मरने वालों में एक पुरुष और दूसरी महिला शामिल थी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बुजुर्ग रिश्ते में समधी और समधन लगते थे.
दोनों अपने गांव से फरीदाबाद के धौज गांव रिश्तेदारी में जा रहे थे. जैसे ही रेवासन केएमपी टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो उनकी बाइक खस्ताहाल सड़क होने की वजह से फिसल गई और वो नीचे गिर गए. दोनों पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मौके पर ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया.