हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident In Nuh: ट्रक ने ऑल्टो कार को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग

बुधवार को नूंह में सड़क हादसा हो गया. खबर है कि बडकली चौक के पास डंपर ने ऑल्टो कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road Accident In Nuh
Road Accident In Nuh

By

Published : Jul 26, 2023, 4:28 PM IST

नूंह: गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को सड़क हादसा हो गया. खबर है कि बडकली चौक के पास डंपर ने ऑल्टो कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो शख्स घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर के समय गुरुग्राम-अलवर हाईवे बडकली चौक के पास डंपर ने ऑल्टो कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑल्टो कार में सवार अटेरना गांव के रहने वाले अब्बास पुत्र हाजी गुलखान की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Nuh: सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो चचेरे भाइयों की मौत, एक घायल

बताया जा रहा है कि हादसे में नूंह के मोहलाका गांव के रहने वाले 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. नूंह में सड़क हादसे की सूचना पाकर नगीना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. वहीं घायलों का इलाज अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर आए दिन सड़क हादसा होता रहता है. नूंह के लोग काफी वक्त से मांग कर रहे हैं कि इस रोड को फोरलेन किया जाए.

स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. मृतक अब्बास के परिजनों ने बताया कि अब्बास किसी काम से बडकली चौक जा रहा था. तभी डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी. जिससे अब्बास की मौत हो गई. उसके तीन बच्चों के सिर से बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया. परिजनों ने सरकार से मृतक के बच्चों के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग की है और डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद से डंपर चालक फरार है, जिसका पता लगाने में नगीना पुलिस जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details