नूंह:नूंह में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जिले के झिमरावट गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. बाइक सवार युवक की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई. ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने नूंह में सड़क दुर्घटना के मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पिनगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत झिमरावट गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से 27 वर्षीय अरशद की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस नूंह में दुर्घटना की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि शुक्रवार देर शाम नूंह जिले के झिमरावट गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी थी.