नूंह: पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश (Rain in Haryana) की वजह से जिले किसानों की फसलों में पानी जमा हो गया है. जलभराव के चलते किसानों की गेहूं (Crop Submerged in Haryana) और सरसों समेत सब्जियों की फसल नष्ट हो गयी है. जिले के उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों से बारिश के कारण खराब हुई फसलों की रिपोर्ट मंगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. विस्तृत रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन उसे राज्य सरकार को भेजेगा. जैसे ही राज्य सरकार दिशा निर्देश देगी, उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि नूंह इलाके में पिछले दिनों तेज बरसात हुई थी. जिस कारण सैकड़ों किसानों की भूमि में बिजाई तक नहीं हो पाई और वहीं कुछ इलाके में किसानों ने गेहूं, सरसों इत्यादि फसलों की बिजाई कर दी तो ज्यादा पानी जमा होने की वजह से वह फसल खराब हो गई. किसानों ने इस बात जानकारी कांग्रेस सीएलपी उपनेता आफताब अहमद के अलावा जिला प्रशासन के सामने रखी. आफताब अहमद ने उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह से इस मुद्दे को लेकर बात कर किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग की. उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के आदेश के बाद सहायक आयुक्त हर्षित कुमार ने पुन्हाना उपमंडल के कई गांवों का दौरा कर हालात का जायजा लिया.