नूंह: 2 नवंबर को हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat election in haryana) के पहले चरण के लिए 9 जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान हुआ था. उस वक्त मानौता गांव नूंह में हिंसा की खबरें सामने आई थी. पुन्हाना थाना क्षेत्र तहत आने वाले मानौता गांव (repolling in nuh manauta village) के बूथ नंबर 77-78 पर भीड़ ने ईवीएम तथा कंट्रोल यूनिट को लूट लिया था. जिला प्रशासन और पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद भी ईवीएम मशीनें और लूटा हुआ सामान बरामद नहीं हो पाया था.
जिसकी वजह से गांव में मतदान को कैंसिल किया गया था. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार ने शुक्रवार को मानौता गांव नूंह में रिपोलिंग (repolling in nuh) करवाई. बूथ नंबर 77-78 पर सुबह सात बजे से भारी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला नूंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत मानौता गांव के दो बूथों की ईवीएम मशीन लूट ली गई थी. जिसके कारण वहां पर रिपोलिंग कराई जा रही है.
उन्होंने कहा कि रिपोलिंग के दौरान तकरीबन 500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए गई है. दोपहर 1 बजे तक लगभग 50 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका था. आज शाम हो की पंचायत चुनाव के लिए नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं दो नवंबर को पंचायत चुनाव के दिन नूंह में कई गांवों में हिंसा हुई थी. जिसमें बुबलहेड़ी गांव के एक व्यक्ति की मौत हुई. इसके अलावा कई दर्जन लोग पथराव तथा गोलीबारी में घायल हुए.