नूहं: हरियाणा को खिलाड़ियों की खान कहा जाता है. प्रदेश में ऐसे कई जिले हैं जो अलग-अलग खेलों के लिए जाने जाते हैं. जैसे कुरुक्षेत्र हॉकी के लिए और भिवानी बॉक्सिंग के लिए. अब इन जिलों में नूंह भी शामिल होने जा रहा है. दरअसल नूंह के नगीना में राजीव गांधी खेल परिसर सबका ध्यान खींच रहा है. चंद दिन पहले तक राजीव गांधी खेल परिसर का भवन खंडहर की तरह दिखाई दे रहा था लेकिन अब खेल विभाग ने इस मैदान के कायाकल्प की तैयारी कर ली (Rajiv Gandhi Sports Complex in Nuh) है. खेल विभाग का कहना है कि अब यहां के युवाओं को खेल स्टेडियम, कोच, और अन्य संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी.
खिलाड़ियों में भी खेल विभाग की इस पहल से खासी खुशी है. लड़के, लड़कियां अब बॉक्सिंग का ट्रायल देने के लिए सर्दी के मौसम में भी मैदान में पसीना बहाते दिखाई दे रहे हैं. नूंह की डीएसओ ने यहां हो रहे ट्रायल और प्रैक्टिस को लेकर जानकारी दी. राजीव गांधी खेल परिसर में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे ये बॉक्सर बीते कुछ महीनों से कड़ी प्रेक्टिस कर रहे हैं. यहां पर लड़के और लड़कियां बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के लिए आने शुरू हो गए हैं. सुबह और शाम प्रैक्टिस कर रहे इन खिलाड़ियों का सिर्फ एक ही लक्ष्य है देश और प्रदेश के लिए मेडल हासिल करना.
खेल विभाग ने जिले में बॉक्सिंग के खेल को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी कोच मनोज कुमार के कंधो पर सौंपी है. कोच मनोज कुमार का कहना है कि अब लड़कियां भी बॉक्सिंग में आ रही हैं. पैरेंट्स भी बेटियों को बॉक्सिंग में करियर बनाने का मौका दे रहे हैं. इन युवा बॉक्सरों में से कुछ लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं, जो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए जरूर मेडल लाएंगे.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की पंचकूला सिविल अस्पताल में रेड, स्वास्थ्य कर्मियों में मची हड़कंप